आंध्र प्रदेश के तिरुपति से तिरुमाला जाने वाली बस की टिकट पर येरुशलम और हज यात्रा के सरकारी विज्ञापन छपने के मामले पर विवाद हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस मामले पर राज्य के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी पर हमला किया है.
अब इस पूरे मामले पर आंध्र प्रदेश सरकार में मंत्री वेल्लमपल्ली श्रीनिवास ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, जांच से पता चला है कि टिकट के पीछे विज्ञापन देने का टेंडर तृणमूल देशम पार्टी (टीडीपी) सरकार ने दिया था. उन्होंने कहा कि टीडीपी और बीजेपी के नेता हर छोटे मुद्दे के लिए सीएम पर बेबुनियाद आरोप लगाने की कोशिश कर रहे हैं. हम उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जो इस तरह का प्रचार कर रहे हैं.
वहीं इस मामले पर आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (APSRTC) की ओर से कहा गया कि यह टिकट श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए वापस ले लिए गए हैं. दोबारा ऐसी घटनाओं से बचने के लिए इस मामले की जांच करने और इसकी जानकारी प्राप्त करने का आदेश दिया गया है.
Andhra Pradesh State Road Transport Corporation (APSRTC) on Jerusalem Ads On Tirupati Bus Tickets: Tickets withdrawn duly taking sentiments of the devotees. An enquiry has been ordered to probe into this matter&to elicit further information & to avoid recurrence of such incidents pic.twitter.com/G11Bib4G7D
— ANI (@ANI) August 23, 2019
बता दें कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति में मंदिर के अंदर यरुशलेम की यात्रा पर्ची के साथ आरटीसी टिकट मिला था. जिसके बाद बीजेपी ने आरोप लगाया था कि हिंदुओं के पवित्र शहर के ईसाईकरण का प्रयास किया जा रहा है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्होंने (जगन) अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान हिंदू परंपरा के अनुसार दीपक जलाने से इनकार किया था.