बंगलुरु से मंगलोर जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट की बुधवार को उस वक्त इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी जब उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद केबिन में धुंआ देखा गया.
बताया जा रहा है कि जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W 2839 ने बंगलुरु एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. थोड़ी ही देर में विमान के केबिन में धुआं दिखा, जिसके बाद तत्काल विमान को वापस एयरपोर्ट के लिए मोड़ दिया गया.
सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित
जेट एयरवेज ने ट्वीट करते सभी यात्रियों और केबिन क्रू के सुरक्षित होने की जानकारी दी है. कंपनी ने ट्वीट में लिखा, 'केबिन में धुआं दिखने के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. सभी 65 यात्री और 4 क्रू मेंबर सुरक्षित हैं.' सुबह 10:20 बजे विमान की इमरजेंसी लैंडिग हुई.
Jet Airways Statement on flight 9W 2839 from Bangalore to Mangalore: pic.twitter.com/HEor7w5Kar
— Jet Airways (@jetairways) June 15, 2016
यात्री ने एयरलाइंस को कहा शुक्रिया
विमान में यात्रा कर रहे दीक्षित राय ने ट्वीट करके जेट एयरवेज के कर्मचारियों की फुर्ती की तारीफ की और कहा कि पायलट की काबिलियत काम आई.