scorecardresearch
 

बंगलुरु: जेट एयरवेज की फ्लाइट के केबिन में दिखा धुआं, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W 2839 ने बंगलुरु एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. थोड़ी ही देर में विमान के केबिन में धुआं दिखा, जिसके बाद तत्काल विमान को वापस एयरपोर्ट के लिए मोड़ दिया गया.

Advertisement
X

Advertisement

बंगलुरु से मंगलोर जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट की बुधवार को उस वक्त इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी जब उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद केबिन में धुंआ देखा गया.

बताया जा रहा है कि जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W 2839 ने बंगलुरु एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. थोड़ी ही देर में विमान के केबिन में धुआं दिखा, जिसके बाद तत्काल विमान को वापस एयरपोर्ट के लिए मोड़ दिया गया.

सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित
जेट एयरवेज ने ट्वीट करते सभी यात्रियों और केबिन क्रू के सुरक्षित होने की जानकारी दी है. कंपनी ने ट्वीट में लिखा, 'केबिन में धुआं दिखने के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. सभी 65 यात्री और 4 क्रू मेंबर सुरक्षित हैं.' सुबह 10:20 बजे विमान की इमरजेंसी लैंडिग हुई.

यात्री ने एयरलाइंस को कहा शुक्रिया
विमान में यात्रा कर रहे दीक्षित राय ने ट्वीट करके जेट एयरवेज के कर्मचारियों की फुर्ती की तारीफ की और कहा कि पायलट की काबिलियत काम आई.

Advertisement
Advertisement