scorecardresearch
 

‘जेट एयरवेज ने बिजनेस क्लास सीट का विकास गैराज में किया’

जेट एयरवेज के प्रमुख ने एयरलाइन के बिजनेस क्लास की सीट का विकास गैराज के अंदर किया. ऐसा उन्‍होंने अपने समकक्षों को कड़ी प्रतिस्पर्धा देने के लिए किया.

Advertisement
X
जेट एयरवेज
जेट एयरवेज

जेट एयरवेज के प्रमुख ने एयरलाइन के बिजनेस क्लास की सीट का विकास गैराज के अंदर किया. ऐसा उन्‍होंने अपने समकक्षों को कड़ी प्रतिस्पर्धा देने के लिए किया.

Advertisement

इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के पूर्व महानिदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिओवानी बिसिगनानी का कहना है कि जेट एयरवेज के प्रमुख नरेश गोयल ने अपने एयरलाइन के बिजनेस क्‍लास का विकास लंदन स्थित अपने घर पर गैराज के भीतर गुप्त रूप से किया.

अपनी पुस्तक 'शेकिंग द स्काइज' में बिसिगनानी ने भारत के बारे में कई दिलचस्प बातें लिखी हैं. इसमें इंदिरा गांधी तथा राजीव गांधी जैसे नेताओं के साथ निजी संबंध तथा यहां विमानन क्षेत्र के विकास की बातें शामिल हैं. जेट एयरेवज के प्रमुख को नेता तथा विलक्षण विचारों वाला तथा बेहद रंगीन चरित्र वाला शख्स बताते हुए आईएटीए के पूर्व प्रमुख ने लिखा है कि गोयल ने नीचे से शुरुआत की और सफलता की ऊंचाई पर चढ़ते गये.

बिसिगनानी ने लिखा है, 'एक ऐसा समय था जब गोयल इटली के डिजाइनर से अपने विमान के बिजनेस क्लास को बेहद आकर्षक रूप देने पर जी-जान से लगे थे. वह अपनी योजना को गोपनीय बनाये रखने को लेकर काफी चिंतित थे और इसके लिये उन्होंने लंदन स्थित अपने आवास में स्थित गैराज में इसे अंतिम रूप दिया.'

Advertisement
Advertisement