गोवा एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां गोवा से मुंबई जाने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट टेक ऑफ करते वक्त अचानक बंद हो गई, जिसकी वजह से ये रनवे पर फिसल गई. फ्लाइट संख्या 9W 2374 सुबह 4.40 बजे टेक ऑफ होनी थी और उस वक्त विमान में 154 यात्री जबकि 7 क्रू मेंबर्स सवार थे.
इस हादसे के तुरंत बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया. हालांकि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है 15 यात्रियों को मामूली चोट आई हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.
DGCA करेगा हादसे की जांच
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. जेट एयरवेज ने बयान जारी कर कहा है कि यात्रियों को मुंबई पहुंचाने के लिए दूसरे बंदोबस्त किए जा रहे हैं.
तस्वीरों में देखें...गोवा एयरपोर्ट के रनवे से फिसला विमान
फिलहाल इस घटना के बाद डाबोलिम एयरपोर्ट को 12.30 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है.