अगर आप दिवाली पर घर जाने के लिए टिकट बुक नहीं कर पाए हैं तो जेट एयरवेज के दिवाली ऑफर आपको भा सकता है. जेट एयरवेज सभी टैक्स मिलाकर 921 में टिकट ऑफर कर रहा है, हालांकि ये ऑफर कुछ ही रूटों के लिए है.
15 दिन बाद तक के लिए कर सकते हैं टिकट बुक
ये ऑफर 25 अक्टूबर से शुरू हुआ था, जो 30 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान आप 15 दिन बाद तक के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. हालांकि अगर आप टिकट कैंसल करते हैं तो आपको कोई पैसा वापस नहीं किया जाएगा.
पहले आएं, पहले पाएं
ये ऑफर चुनिंदा फ्लाइट्स में सिर्फ इकॉनोमी क्लास के लिए उपलब्ध हैं और ये सिर्फ डायरेक्ट फ्लाइट्स पर ही लागू है. पहले आएं, पहले पाएं के आधार पर टिकट बेचे जा रहे हैं. हालांकि जेट एयरवेज की साइट पर इस बात का जिक्र नहीं है कि ये ऑफर किन रूटों पर उपलब्ध हैं.