scorecardresearch
 

वित्‍तीय संकट के कारण साथ उड़ेंगे जेट और किंगफिशर

वित्‍तीय संकट से जूझ रही देश की दो बड़ी विमान कंपनियों किंगफिशर एयरलाइंस और जेट एयरवेज के बीच एक बड़ा समझौता हुआ है.

Advertisement
X
विजय माल्या और नरेश गोयल
विजय माल्या और नरेश गोयल

Advertisement

वित्‍तीय संकट से जूझ रही देश की दो बड़ी विमान कम्पनियों किंगफिशर एयरलाइंस और जेट एयरवेज के बीच एक बड़ा समझौता हुआ है.

किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या और जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल के बीच सोमवार को मुंबई स्थित जेट एयरवेज के मुख्यालय एसएम सेंटर में लंबी चली बैठक के बाद दोनों ने इसकी घोषणा की. अपने लागत मूल्‍यों को कम करने के लिए दोनों कंपनियों ने यह समझौता किया है. उल्‍लेखनीय है कि दोनों विमानन कंपनियों को प्रतिदिन 20 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.

गौरतलब है कि वैश्विक मंदी और कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के बाद से विमान कम्पनियां निरंतर यात्रियों की कमी से जूझ रही हैं. यही नहीं घरेलू स्तर पर बढ़ती महंगाई के कारण भी यात्रियों ने हवाई सफर से दूरी बना रखी है. विमान कंपनियों के बढ़ते घाटे का आलम यह है कि तेल कम्पनियों द्वारा हवाई ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में दो बार कटौती करने के बावजूद विमान कम्पनियों ने हवाई टिकट दरों में कोई कटौती नहीं की है.

Advertisement
Advertisement