scorecardresearch
 

जेट एयरवेज के विमान का लैंडिंग गियर फटा, बाल-बाल बचे 127 यात्री

गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड होने वाले जेट एयरवेज के विमान का टायर फट गया. हालांकि विमान को एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करवाया गया और सभी यात्री भी सुरक्षित विमान से उतर गए.

Advertisement
X
सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित उतारे गए
सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित उतारे गए

Advertisement

गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड होते समय जेट एयरवेज के विमान 9W 354 का टायर फट गया. हालांकि विमान को सुरक्षित लैंड करवाया गया और विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

गुरुवार रात 10 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज का विमान लैंड हुआ. यह दिल्ली से मुंबई फ्लाइट थी. रनवे पर अन्य विमानों की आवाजाही को कुछ देर के लिए रोक दिया गया. इसकी वजह से रात 12 बजे तक मुंबई एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट आधे घंटे की देरी से चलीं.

जेट एयरवेज ने विमान के मेन लैंडिंग गियर में तकनीकी गड़बड़ी को इसकी वजह बताया है. विमान में 127 यात्री सवार थे. इसके अलावा 8 क्रू मेंबर थे. जेट एयरवेज ने ट्वीट के जरिए सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की जानकारी दी.

Advertisement
Advertisement