गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड होते समय जेट एयरवेज के विमान 9W 354 का टायर फट गया. हालांकि विमान को सुरक्षित लैंड करवाया गया और विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
Mumbai: Landing gear of a Jet Airways flight collapsed after landing last night,all passengers were safely evacuated pic.twitter.com/qRSJo5srfZ
— ANI (@ANI_news) March 4, 2016
गुरुवार रात 10 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज का विमान लैंड हुआ. यह दिल्ली से मुंबई फ्लाइट थी. रनवे पर अन्य विमानों की आवाजाही को कुछ देर के लिए रोक दिया गया. इसकी वजह से रात 12 बजे तक मुंबई एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट आधे घंटे की देरी से चलीं.
जेट एयरवेज ने विमान के मेन लैंडिंग गियर में तकनीकी गड़बड़ी को इसकी वजह बताया है. विमान में 127 यात्री सवार थे. इसके अलावा 8 क्रू मेंबर थे. जेट एयरवेज ने ट्वीट के जरिए सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की जानकारी दी.