हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को जेट कनेक्ट फ्लाइट (S2) 4364 की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. उड़ान के दौरान फ्लाइट में कुछ तकनीकी खामियां आ गई थी. पायलट की रिपोर्ट के बाद राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई.
ये फ्लाइट कोलकाता से बंगलुरु जा रही थी. कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट से इसने शाम 6:20 पर टेक ऑफ किया और 8:35 बजे इसमें तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी पायलट ने दी.
इसके तुरंत बाद एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई. स्टाफ को अलर्ट पर डाल दिया गया. फ्लाइट में कुल 147 पैसेंजर और 8 क्र्यू मेंबर थे. लैंडिंग के दौरान फ्लाइट का एक टायर फट गया था. लेकिन, पायलट ने काफी समझदारी से स्थिति को संभाल लिया और फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हुई.