scorecardresearch
 

जेट ने सभी बर्खास्‍त कर्मियों को वापस लिया

जेट एयरवेज के बर्खास्‍त कर्मचारियों को लेकर जारी राजनीतिक गहमागहमी के बीच जेट ने सभी कर्मचारियों को वापस लेने का फैसला किया है.

Advertisement
X

जेट एयरवेज के बर्खास्‍त कर्मचारियों को लेकर जारी तमाम राजनीतिक गहमागहमी के बीच जेट ने सभी बर्खास्‍त कर्मचारियों को वापस लेने का फैसला किया है. जेट ने यह फैसला वेतन में कटौती की शर्त पर किया है. फैसले के अनुसार सभी कर्मचारियों की बहाली की स्थिति में उनके वेतन में 15 प्रतिशत से 20 प्रतिशत की कटौती की जाएगी.

जेट एयरवेज के सीएमडी नरेश गोयल ने अपनी मां की कसम खाते हुए कहा कि यह फैसला दबाव में नहीं लिया गया. उन्‍होंने कहा कि कर्मचारी मेरे परिवार का हिस्‍सा हैं और मैं उनकी आंखों में आंसू नहीं देख सकता. उन्‍होंने कर्मचारियों से माफी भी मांगी. गोयल ने बताया कि निकाले गए सारे कर्मचारी शुक्रवार से काम पर लौट जाएंगे.

उन्‍होंने इस की जानकारी होने से इनकार करते हुए कहा कि इसकी जानकारी उन्‍हें अखबारों से मिली और कर्मचारियों को बिना मेरी गैरहाजिरी में बर्खास्‍त किया गया. उन्‍होंने यह भी कहा कि परिवार के मुखिया की हैसियत से में सभी कर्मचारियों को वापस ले रहा हूं. साथ ही उन्‍होंने लागत में कटौती जारी रखने पर भी जोर दिया. गौरतलब है कि जेट ने अपने 800 कर्मचारियों को बर्खास्‍त कर दिया था.

Advertisement
Advertisement