भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की मुसीबतें बढ़ गई हैं. राज्यसभा सांसद और देश के मशहूर वकील राम जेठमलानी, गडकरी के खिलाफ मैदान में उतर पड़े हैं. उन्होंने मंगलवार को नितिन गडकरी का इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी को दूसरा कार्यकाल नहीं मिलना चाहिए.
नितिन गडकरी की कंपनी में धांधली के आरोप लगे हैं. रामजेठमलानी ने पहले भी चेतावनी के लहजे में कहा था कि अगर अरविंद केजरीवाल गडकरी के खिलाफ कोई सबूत पेश करते हैं तो वह केजरीवाल के साथ होंगे. उल्लेखनीय है कि जेठमलानी ने गडकरी को पत्र लिखकर नरेंद्र मोदी को 2014 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है. उन्होंने पत्र में गडकरी के काम करने के तरीके पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
जेठमलानी ने यह चिट्ठी 27 सितंबर को लिखी थी, जब बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सूरजकुंड में चल रही थी. हालांकि, गडकरी की तरफ से ऐसी चिट्ठी मिलने से इनकार किया गया है.