रामगढ़ के पास प्रसिद्ध रजरप्पा मंदिर में आज लुटेरों ने 16 वीं सदी की मां ‘छिन्नमस्तिका’ (मां काली) की मूर्ति को तोड़ दिया और हीरे से बनी उनकी आंखें तथा आभूषण लेकर फरार हो गये.
डीआईजी एमएस भाटिया ने बताया, ‘बदमाशों ने आज तड़के मूर्ति को अपने स्थान से उखाड़ दिया और मंदिर के आभूषण लेकर भागने से पहले इसे तोड़ दिया.’ यह मंदिर दामोदर और भैरवी नदी के संगम पर स्थित है. अष्टधातु की इस मूर्ति की आंखें हीरे की थी, जबकि बिंदी सोने और चांदी की थी. घटना उस वक्त प्रकाश में आई जब पुजारियों ने सुबह मंदिर का द्वार खुला पाया. इसके बाद इलाके में रहने वाले लोग यहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई.
सूत्रों ने बताया कि जयपुर के एक मूर्तिकार से पूछा गया है कि क्या टूटी मूर्ति को फिर से पूर्व रूप दिया जा सकता है.