scorecardresearch
 

छिन्नमस्तिका मां की मूर्ति तोड़कर आभूषण चोरी

रामगढ़ के पास प्रसिद्ध रजरप्पा मंदिर में आज लुटेरों ने 16 वीं सदी की मां ‘छिन्नमस्तिका’ (मां काली) की मूर्ति को तोड़ दिया और हीरे से बनी उनकी आंखें तथा आभूषण लेकर फरार हो गये.

Advertisement
X

रामगढ़ के पास प्रसिद्ध रजरप्पा मंदिर में आज लुटेरों ने 16 वीं सदी की मां ‘छिन्नमस्तिका’ (मां काली) की मूर्ति को तोड़ दिया और हीरे से बनी उनकी आंखें तथा आभूषण लेकर फरार हो गये.

Advertisement

डीआईजी एमएस भाटिया ने बताया, ‘बदमाशों ने आज तड़के मूर्ति को अपने स्थान से उखाड़ दिया और मंदिर के आभूषण लेकर भागने से पहले इसे तोड़ दिया.’ यह मंदिर दामोदर और भैरवी नदी के संगम पर स्थित है. अष्टधातु की इस मूर्ति की आंखें हीरे की थी, जबकि बिंदी सोने और चांदी की थी. घटना उस वक्त प्रकाश में आई जब पुजारियों ने सुबह मंदिर का द्वार खुला पाया. इसके बाद इलाके में रहने वाले लोग यहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई.

सूत्रों ने बताया कि जयपुर के एक मूर्तिकार से पूछा गया है कि क्या टूटी मूर्ति को फिर से पूर्व रूप दिया जा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement