उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में स्थित परीक्षा थर्मल पावर प्लांट की निर्माणाधीन चिमनी के ढह जाने से सोमवार को उसके नीचे दब कर छह मजदूर घायल हो गये तथा मलबे के नीचे और लोगों के दबे होने की आशंका है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार दोहरे ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब दो बजे तेज हवा के कारण लगभग 220 मीटर उंची निर्माणाधीन चिमनी ढह गयी जिसके नीचे कई मजदूर दब गये. उन्होंने बताया कि मलबे को हटाने का काम चल रहा है और अभी तक उसके मलबे में से छह मजदूरों को निकाला जा चुका है.
घटना की जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और राहत कार्य जारी है. दोहरे ने बताया कि चिमनी के मलबे में अभी और लोग हो सकते हैं. घायलों को अस्पातल में भर्ती करा दिया गया है.