scorecardresearch
 

झारखंड: नक्‍सली हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बारूदी सुरंग विस्फोट में 10 जवान शहीद हो गए, जबकि कुछ घायल हो गए.

Advertisement
X

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बुधवार को बारूदी सुरंग विस्फोट में 10 जवान शहीद हो गए, जबकि कुछ घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि नक्सलवादियों ने सुबह 8.30 बजे के करीब तिथिर गांव के पास ब्लास्ट किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मी लंबी दूरी की गश्त पर थे, तभी नक्सलवादियों ने उनकी जीप को उड़ा दिया. ब्लास्ट के बाद दोनों पक्षों में गोलीबारी शुरू हो गई. इसमें 10 जवान मारे गए.

उल्लेखनीय है कि राज्य के 24 में से 18 जिलों में नक्सलवादी प्रभावित हैं. पिछले आठ सालों से जारी हिंसा में राज्य में करीब 1500 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement