scorecardresearch
 

झारखंड: एयरफोर्स का हेलीकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्‍त, 3 वायुसेनाकर्मियों की मौत

वायु सेना के एक चेतक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सेना के तीन जवानों की मौत हो गई. मरने वालों में दो पायलट और एक सहपायलट शामिल हैं.

Advertisement
X

वायु सेना के एक चेतक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सेना के तीन जवानों की मौत हो गई. मरने वालों में दो पायलट और एक सहपायलट शामिल हैं.

Advertisement

पूर्वी कमान के प्रवक्ता और प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा वायु सैनिक अड्डे से बागडोगरा वायु सैनिक अड्डे की ओर जा रहा था, तभी खराब मौसम के कारण सिनहारसी वायु सैनिक अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

पुलिस उपमहानिदेशक डी के पांडे ने पाकुर में बताया कि मृतकों में चेतक के दो पायलट और एक सहपायलट था.

उन्होंने बताया कि दुर्घटना शाम लगभग चार बजे सुंदरपहाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में हुई.

दुर्घटना का कारण खराब मौसम को माना जा रहा है.

प्रवक्ता ने बताया कि वायु सेना ने दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं.

पिछले एक पखवाड़े में चेतक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का यह दूसरा मामला है. इसके पहले 27 अगस्त को भी बेंगलूर में एक चेतक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

Advertisement
Advertisement