लातेहार जिले में गुरुवार को एक बस के सड़क से फिसलकर गड्ढे में पलट जाने से उसमें सवार 15 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए.
डीआईजी एस. एन. प्रधान ने बताया कि लातेहार के महुआटांड से पलामू जिले के डाल्टनगंज की ओर जा रही बस में 45 यात्री सवार थे. यह छिपादोहर से तीन किलोमीटर दूर बैसाखंड घाटी में पलट गई. उन्होंने कहा कि हताहतों की संख्या बढ़ भी सकती है.
लातेहार के डिप्टी कमिश्नर तथागत ने कहा कि सभी घायलों को डाल्टनगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.