प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के पूर्व मुख्य मंत्री मधु कोड़ा व उनके 3 मंत्रिमंडलीय सहयोगियों पर मनी लांड्रिंग तथा सरकारी धन की हेराफेरी के साथ-साथ बिना कानूनी अनुमति के विदेशों में भारी निवेश करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.
कुछ अन्य मंत्रियों पर भी गाज
प्रवर्तन निदेशालय ने रांची की मनी लांड्रिंग निरोध अधिनियम (पीएमएलए) अदालत में प्रवर्तन मामला सूचना रपट (एफआईआर के समान) पेश की है यह मामला कोड़ा, कमलेश सिंह, भानुप्रताप शाही व भांडु टिरकी तथा पांच अन्य के खिलाफ बनाया गया है.
निकट सहयोगी के नाम पर खरीद
कोडा फरवरी 2005 से अगस्त 2008 तक मुख्यमंत्री रहे. आरोप है कि उस समय मुख्यमंत्री कोड़ा व उनके मंत्रियों ने यूएई, थाइलैंड, इंडोनेशिया, सिंगापुर व लाइबेरिया में करोड़ों करोड़ रुपये की हैरान कर देने वाली संपत्ति जुटाई. रपट के हवाले से सूत्रों ने कहा कि कोड़ा पर लाइबेरिया में 17 लाख अमेरिकी डॉलर की खान खरीदने का आरोप है. कोड़ा ने अपनी लगभग सारी संपत्ति अपने निकट सहयोगी विनोद सिन्हा के नाम पर खरीदी, जो कभी ट्रैक्टर मैकेनिक थे.