एक अनार सौ बीमार की कहानी पुरानी हो गई. नए जमाने की नई कहावत होगी- एक टिकट 320 दावेदार. झारखंड के कांग्रेस दफ्तर में कुछ ऐसा ही हो रहा है. टिकट पाने वालों की लाइन दिन-ब-दिन लंबी होती जा रही है. फेहरिस्त अब हजारों की हो गई है.
81 सीटों पर 26 हजार आवेदन
एक टिकट मिल जाए, झारखंड में नेताओं का बस यही ख्वाब है. कुछ नेता हैं तो कुछ नेता बनने की चाहत रखते हैं. दो दिन की बैठक में कांग्रेस नेताओं को वो 81 नाम चुनने हैं जो विधानसभा में पार्टी की नुमाइंदगी करेंगे. पर दावेदारों की तादात इतनी ज्यादा है कि चुनना मुश्किल हो रहा है. राज्य की 81 सीटों के लिए कांग्रेस के पास 26 हजार आवेदन आ चुके हैं यानि हर सीट के 320 से ज्यादा दावेदार हैं.
25 नवंबर से होंगे चुनाव
झारखंड में 25 नवंबर से चुनाव शुरू हो रहे हैं. अभी-अभी तीन राज्यों में हुए चुनावों में कांग्रेस ने बाज़ी मारी है. जानकारों की मानें तो यही वजह है कि झारखंड में भी कांग्रेस का टिकट पाने की इच्छा रखने वालों की लाइन लंबी हो गई है.