scorecardresearch
 

झारखंड चुनाव: अंतिम चरण में 50 से 55 फीसदी मतदान

झारखंड में पांचवें और अंतिम चरण के मतदान में शुक्रवार को 50 से 55 फीसदी वोट पड़े. इसी के साथ 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन हफ्ते से चल रही मतदान प्रक्रिया खत्म हो गयी.

Advertisement
X

झारखंड में पांचवें और अंतिम चरण के मतदान में शुक्रवार को 50 से 55 फीसदी वोट पड़े. इसी के साथ 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन हफ्ते से चल रही मतदान प्रक्रिया खत्म हो गयी.

चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 16 विधानसभा क्षेत्रों में 50 से 55 फीसदी मत पड़े. अंतिम चरण में चतरा, लातेहार, सिमरिया, पिनाकी, बिश्रामपुर, हुसैनाबाद, छतरपुर, गढ़वा, भवनाथपुर, मनिका, चाईबासा, बरकठा, जगन्नाथपुर, सरायकेला, खरसावान और डाल्टनगंज में चुनाव हुए.

इन सीटों से चुनाव लड़ रहे 290 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. पिछले चार चरणों में 65 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. मतगणना 23 दिसंबर को होनी है.

Advertisement
Advertisement