एक प्रशिक्षु फुटबॉलर ने बताया कि कोच अभिजीत गांगुली उर्फ सोनू दा प्रैक्टिस करवा रहे थे. इसी बीच तेज आवाज के साथ आसमानी बिजली चमकी और सभी खिलाड़ी जमीन पर लेट गए. थोड़ी देर के लिए पूरे मैदान में अंधेरा छा गया. जब सभी उठे तो देखा कि कोच गिरे पड़े हुए थे, उनका पूरा शरीर झुलसा हुआ था.
रुक-रुककर हो रही थी बारिश
शनिवार को सुबह से ही धनबाद में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी. प्रशिक्षु फुटबॉलर संजय ने बताया कि रोज की तरह शनिवार को भी फुटबॉल खिलाड़ी धनबाद सदर थाना क्षेत्र स्थित बिरसा मुंडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में जुटे हुए थे. अभिजीत गांगुली भी वहीं मौजूद थे. अभिजीत दा ने सभी खिलाड़ियों को वॉर्मअप होने को कहा था. तभी आसमान में बादल छाने लगे. अचानक बिजली कड़कने पर सभी खिलाड़ी तुरंत जमीन पर लेट गए. जब कुछ समय बाद सभी खिलाड़ी वापस उठे तो उन्होंने अपने कोच अभिजीत दा को जमीन पर गिरा पाया. वो बुरी तरह से झुलस चुके थे.
एम्बुलेंस नहीं मिली तो स्कूटी पर ले गए खिलाड़ी
संजय ने बताया कि हम तत्काल उन्हें उठाकर इलाज के लिए असर्फी अस्पताल पहुंचे, लेकिन उनकी हालत को देख वहां के डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें पीएमसीएच धनबाद ले जाने की सलाह दी. खिलाड़ियों ने अपने गुरु को पीएमसीएच ले जाने के लिए वहां एंबुलेस खोजी, लेकिन उन्हें एंबुलेंस तो खड़ी मिली लेकिन उसका ड्राइवर नदारद था. इसके बाद अभिजीत दा के शिष्य बिना समय गंवाए उन्हें अपनी स्कूटी से ही पीएमसीएच लेकर पहुंचे, लेकिन वो बच नहीं सके.