scorecardresearch
 

झारखंड: राज्यपाल ने की राष्ट्रपति शासन की सिफारिश

झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगना तय नजर आ रहा है क्योंकि कोई भी पार्टी या गठबंधन सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है. समझा जाता है कि प्रदेश के राज्यपाल सैयद अहमद ने राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की है.

Advertisement
X

Advertisement

झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगना तय नजर आ रहा है क्योंकि कोई भी पार्टी या गठबंधन सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है. समझा जाता है कि प्रदेश के राज्यपाल सैयद अहमद ने राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की है.

सरकारी सूत्रों ने बताया कि अहमद ने केन्द्र को भेजी अपनी दूसरी रिपोर्ट में यह सिफारिश की है. झामुमो द्वारा समर्थन वापस लेने और उसके बाद मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के इस्तीफे से यह स्थिति बनी. मुंडा ने राज्य विधानसभा को भंग करने की सिफारिश भी की है.

पिछले दो दिन से दिल्ली से बाहर रहे केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे आज रात लौटने के बाद संभवत: रिपोर्ट को देखेंगे.

Advertisement
Advertisement