scorecardresearch
 

हजारीबाग में बस का ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा, 11 की मौत, 25 घायल

दनुवा घाटी में नेशनल हाईवे-2 पर बस का ब्रेक फेल हो जाने के कारण 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 घायल हैं.

Advertisement
X
बस हादसे में 11 की मौत हो गई (ANI)
बस हादसे में 11 की मौत हो गई (ANI)

Advertisement

झारखंड के हजारीबाग में बड़ा हादसा हुआ है. दनुवा घाटी में नेशनल हाईवे-2 पर बस का ब्रेक फेल हो जाने के कारण 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 घायल हैं. सोमवार सुबह करीब 3:30 बजे हुए इस हादसे में मरने वाले कई लोग बिहार के गया, जहानाबाद, डोभी, बाराचट्टी के रहने वाले हैं.

बस में करीब 40 लोग सवार थे जिनमें 11 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बाकी 29 लोग घायल हैं जिनमें कई की हालत नाजुक है. घायलों का सबसे पहले चौपारण पीएचसी में इलाज किया गया लेकिन नाजुक हालत को देखते हुए तत्काल उन्हें वहां से हजारीबाग सदर अस्पताल रवाना कर दिया गया. यहां भी घायलों की गंभीर अवस्था को देखते हुए कई यात्रियों को रांची रिम्स के लिए रेफर कर दिया गया.

मृतकों में बस के ड्राइवर और हेल्पर भी शामिल हैं. जो घायल हैं उनमें डोली बर्णवाल (गया), प्रदीप शर्मा (सनीपुर), रामानंद पासवान (नंदु बिगहा), खुशबू कुमारी (रांची), निलेश कुमार (चंदेल यूपी), शौर्य कुमार (रांची), पप्पु कुमार (बालूमाथ), उमेश तिवारी, पिंटु कुमार (बालूमाथ), मधु कुमार आनंद (रांची), सौरभ कुमार (गया), सुनील कुमार (रांची), प्रिया देवी, बुलबुल कुमारी (गया), कौशल कुमार (गया), कपिलदेव प्रसाद (ठाकुर बिगहा),  मीना शर्मा, कारू बलराम (गया), रंजू देवी (बालूमाथ), सुधीर शर्मा (रांची), संतन विश्वकर्मा (रानीगंज) शामिल हैं.

Advertisement

एक यात्री ने कहा कि बस का ब्रेक फेल होना हादसे का कारण बना. ब्रेक के बारे में पहले ड्राइवर को आगाह भी किया गया था, उसने बचने की कोशिश भी की लेकिन सड़क पर खड़े ट्रक से टक्कर हो गई. जीटी रोड में चौपारण की दनुआ घाटी में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. पिछले चार महीने के आंकड़े बताते हैं कि अलग-अलग हादसों में 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement