झारखंड हाई कोर्ट को नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया है. जस्टिस डॉ रवि रंजन हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे. सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने इसकी मंजूरी दे दी है. जस्टिस डॉ रवि रंजन वर्तमान में पंजाब और हरियाणा कोर्ट में जज हैं. इससे पहले वह पटना हाई कोर्ट में जज थे.
इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मेघालय, झारखंड, मद्रास, मध्य प्रदेश और पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की है. कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ए. पी. साही को मद्रास हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने और राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश मोहम्मद रफीक को मेघालय हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर ट्रांसफर करने की सिफारिश की है.
इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
मद्रास हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश वीके ताहिलरमाणी ने मेघालय हाईकोर्ट में तबादला करने का विरोध करते हुए इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद न्यायमूर्ति विनीत कोठारी को मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया, जबकि न्यायमूर्ति ए के मित्तल को मेघालय हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया.
अब कॉलेजियम ने न्यायाधीश मित्तल को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जिम्मेदारी सौंपने की सिफारिश की है. इसके साथ ही त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल को पटना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई है.
कॉलेजियम बैठक में लिया गया फैसला
इसके अलावा कॉलेजियम ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश रवि रंजन को झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत करने की भी सिफारिश की है. यह निर्णय 15 अक्टूबर को हुई कॉलेजियम की एक बैठक में लिया गया जहां 28 अगस्त की पूर्ववर्ती सिफारिशों पर पुनर्विचार और संशोधन किया गया.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 28 अगस्त को मद्रास हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश ताहिलरमाणी के मेघालय हाईकोर्ट में तबादले की सिफारिश की थी, जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया और इस्तीफा दे दिया.
(IANS इनपुट के साथ)