केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि झारखंड में भीड़ द्वारा मुस्लिम युवक की हत्या एक जघन्य अपराध है. अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि आप किसी को 'जय श्री राम' कहने के लिए उसे गले तो लगा सकते हैं, लेकिन यह कहने के लिए आप किसी का गला दबा नहीं सकते हैं. नकवी ने इस घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी रूप में सही नहीं ठराया जा सकता है.
उन्होंने कहा, "हम पूरी तरह से अपने विकास के एजेंडे के लिए समर्पित हैं, विध्वंस के किसी एजेंडे के लिए इस सरकार में कोई जगह नहीं है." नकवी हज यात्रा से जुड़े एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि शरारती तत्व सरकार की छवि को खराब करने के लिए इस तरह की हिंसा कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी सजा दी जाएगी. नकवी ने कहा, "जो लोग इन घटनाओं में शामिल हैं उनका सिर्फ एक मकसद है- सरकार द्वारा बनाए गए सकारात्मक माहौल को नष्ट करना, ये इक्की-दुक्की घटनाएं हैं और हमलोग पूरी तरह से इसके खिलाफ हैं."
बता दें कि झारखंड के सरायकेला खरसांवा में तबरेज अंसारी नाम के एक शख्स को चोरी के आरोप में भीड़ ने बेरहमी से पीट दिया था. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, इस वीडियो में भीड़ इस शख्स को जय श्री राम और जय हनुमान कहने का दबाव डाल रही थी.
झारखंड पुलिस ने इस मामले में अबतक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस केस की जांच के लिए एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम बनाई गई है. इस घटना को लेकर देशभर में जबर्दस्त हंगामा हुआ था. कांग्रेस समेत कई गैर सरकारी संगठनों ने झारखंड की बीजेपी सरकार मुसलमानों की रक्षा में फेल रहने का आरोप लगाया था.