झारखंड में त्रिशंकु विधानसभा के संकेत मिलने लगे हैं वहीं झामुमो सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका निभायेगी क्योंकि कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी ने 81 सदस्यीय विधानसभा के अब तक प्राप्त रूझान में 26 सीटों पर बढ़त बना ली है.
अबतक प्राप्त रुझानों के मुताबिक शिबू सोरेन नीत झामुमो 16 सीटों पर, भाजपा जदयू गठबंधन 19 सीटों पर आगे है. लालू प्रसाद नीत राजद और उसके सहयोगी दल सात सीटों पर आगे हैं , जबकि अन्य नौ सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं. कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की झारखंड विकास मोर्चा के साथ गठबंधन किया है.
केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय ने संकेत दिया कि उनका गठबंधन राज्य में सरकार बनाने के लिए धर्मनिरपेक्ष पार्टियों का समर्थन ले सकता है.
सहाय ने कहा कि गठबंधन के इस दौर में राज्य में महत्वपूर्ण दल अब भाजपा के साथ नहीं है. उन्होंने कहा है कि एक धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाने में उनकी रुचि है.