मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ झारखंड की एक अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है.
झारखंड की गढ़वा कोर्ट ने पिछले दिनों उत्तर भारतीयों के खिलाफ किए गए अभद्र टिप्पणी को लेकर यह गैर जमानती वारंट जारी किया है. गौरतलब है कि राज ने उत्तर भारतीयों के खिलाफ कई बार अभद्र टिप्पणी की है.
मराठी-गैरमराठी विवाद को हवा देकर अपनी राजनीति चमकाने वाले राज ठाकरे ने इससे पहले कहा था कि हिन्दी राष्ट्रभाषा नहीं है. राज ने हिन्दी को केवल आधिकारिक भाषा करार दिया था. राज ठाकरे ने कहा थार कि किसी भी संविधान में नहीं लिखा है कि हिन्दी राष्ट्रभाषा है, फिर इसे लेकर इतना बवाल क्यों मचाया जा रहा है.