झारखण्ड में 33 वर्ष बाद हो रहे पंचायत चुनावों के पहले दो चरणों के परिणाम आज घोषित कर दिये गये और इनमें कुल लगभग साढ़े चार हजार पदों में से लगभग 55 प्रतिशत महिलाओं ने हथिया लिये.
झारखण्ड प्रदेश चुनाव आयोग के आयुक्त एस डी शर्मा ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में 27 नवंबर और छह दिसंबर को पहले दो चरणों में हुये पंचायत चुनावों के परिणामों की घोषणा करते हुये बताया कि मुखिया, जिला परिषद सदस्यों आदि के पदों के लिये हुये चुनावों में कुल 2457 पद महिला उम्मीदवारों ने और 1994 पद पुरूष उम्मीदवारों ने जीते.
उन्होंने बताया कि चार जिलों में 498 पंचायतों के चुनाव परिणाम आज घोषित किये गये. इनमें पंचायत मुखिया, जिला परिषद सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य और पंचायत समिति के पद शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि पहले दो चरणों में चुनाव में 846 महिला उम्मीदवार और 321 पुरूष उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये थे.
शर्मा ने बताया कि कल पंचायत चुनवों के तीसरे चरण के लिये 999 पंचायतों के लिये मतदान होंगे, जिसके लिये सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.