scorecardresearch
 

अभिनेत्री जिया खान सुपुर्द-ए-खाक

अभिनेत्री जिया खान को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है. इस मामले में अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली की भूमिका की जांच हो रही है. मुंबई पुलिस के एडिशनल कमिश्नर ने जानकारी दी कि सूरज पंचोली से रात को जिया खान ने बात की थी.

Advertisement
X
जिया खान
जिया खान

अभिनेत्री जिया खान को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है. इस मामले में अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली की भूमिका की जांच हो रही है. इस मामले में मुंबई पुलिस के एडिशनल कमिश्नर ने जानकारी दी कि सूरज पंचोली से रात को जिया खान ने बात की थी. जुहू थाने में सूरज से पूछताछ भी हुई.



तस्वीरों में जिया खान का सफरनामा...

Advertisement

जिया खान ने आत्महत्या से पहले सूरज से एसएमएस के जरिए बातचीत की थी. आखिरी बार जिया ने सूरज से ही बात की थी. पूछताछ के दौरान सूरज पंचोली से ये सवाल किए गए...

1- कितने समय से आप जिया खान को जानते हैं?
2- आप दोनों में किस तरह के संबंध थे?
3- क्या कुछ समय पहले आप लोगों के बीच झगड़ा हुआ था?
4- क्या आप दोनों के रिश्ते में कोई परेशानी थी?
5- आप दोनों के बीच आखिरी बात क्या हुई थी?

जिया खान ने सोमवार रात पौने ग्यारह बजे खुदकुशी की. उन्होंने मुंबई में स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर मौत को गले लगाया. जिया खान अपनी मां के साथ जुहू में एक फ्लैट में रहती थीं. उनकी मां रात में 11 बजकर 53 मिनट पर घर पहुंची, तब तक जिया मौत को गले लगा चुकी थीं.

Advertisement

जिया खान का पोस्टमार्टन जेजे अस्पताल में हो चुका है हालांकि अभी इसकी रिपोर्ट नहीं आई है.

जिया खान की मां का बयान...
राबिया खान ने जिया खान की आत्महत्या के बाद कहा, 'पिछले रविवार को जिया हैदराबाद गई थी. हैदराबाद में उसका ऑडिशन था. उसने ऑडिशन में अच्छा काम नहीं किया. उसने आने के बाद मुझसे कहा कि मुझे (जिया खान) लगता है कि मेरा करियर खत्म हो रहा है. उसने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करने की भी बात कही थी. ऑडिशन के बाद से वो काफी परेशान थी और किसी से भी नहीं मिल रही थी. कल वो अपने एक कजिन से मिली थी.'

जिया खान के कजिन ने कहा कि वो परेशान लग रही थी लेकिन उसका व्यवहार सामान्य था.

जिया खान के बारे में जानें सबकुछ...

पुलिस उनकी नौकरानी, वाचमैन और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लग सके कि जिया से आखिरी बार कौन-कौन लोग मिले थे.

घटना का खुलासा होने के बाद उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि अभी तक पुलिस को जिया के घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और अभी तक खुदकुशी की वजह का भी खुलासा नहीं हुआ है.

जिया खान की आत्महत्या की खबर से बॉलीवुड सन्न

Advertisement

पुलिस ने बताया कि घटना के समय जिया की मां और बहन बाहर गई हुई थीं और जिया घर पर अकेली थीं. पुलिस ने बताया, ‘जिया की मां और बहन जब रात करीब 11 बजे लौटीं तो उन्होंने जिया को लटका हुआ पाया.’ पुलिस के अनुसार जिया ने फांसी लगाने के लिए अपने दुपट्टे का इस्तेमाल किया.

Video: जिया खान ने मौत को लगाया गले, सदमें में बॉलीवुड

पुलिस अभी अभिनेत्री की मां का बयान दर्ज नहीं कर पाई है क्योंकि वह सदमे में हैं. वैसे जिया के नजदीकी सूत्र बता रहे हैं कि पिछले कुछ वक्त से जिया निजी वजहों से तनाव और डिप्रेशन में थीं लेकिन फिलहाल पक्के तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि जिया को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के पीछे यही परिस्थितियां जिम्मेदार हैं.

जिया पिछले 3 सालों से अपनी मां राबिया अमीन खान के साथ जुहू के सागर संगीत अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर रह रही थीं लेकिन खुदकुशी के वक्त जिया अकेली थीं. अभिनय और बॉलीवुड में अपने सुनहरे सपनों को पूरा करने के लिए ही लंदन में पली-बढ़ीं.

Video: आखिर क्यों जिया खान ने की खुदकुशी...

जिया खान ने बॉलीवुड में अबतक सिर्फ 3 फिल्मों में ही काम किया था. मार्च 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म को मिश्रित प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन जिया को उनके विश्वास, शैली और सेक्स अपील के लिए पहचान मिली थी. उन्हें फिल्मफेयर के लिए भी नामांकित किया गया था. इसके बाद वह आमिर खान के साथ ए. आर मुरुगदास की फिल्म ‘गजनी’ में नजर आईं. यह निर्देशक की इसी नाम की तमिल फिल्म का हिन्दी रीमेक था. बाद में वह साजिद खान की 2010 में आई कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल’ में सह अभिनेत्री के रूप में नजर आईं. यह उनकी अंतिम फिल्म थी.

Advertisement

लेकिन बड़े पर्दे की अपनी छोटी सी यात्रा के दौरान ही जिया ने फिल्मी दुनिया में कई दोस्तों को हासिल किया था. तभी जिया की मौत पर यकीन कर पाना बॉलीवुड के लिए मुश्किल हो रहा है.

अपने BlackBerry से तंग आ गई थीं जिया

जिया खान का आखिरी ट्वीट
जिया खान ने 23 मई को आखिरी ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था 'मुझे माफ करना, कुछ समय के लिए ट्विटर पर नहीं दिखूंगी. थोड़ा सा ब्रेक ले रही हूं. अपनी जिंदगी में वापस आने के लिए इस तरह के ब्रेक लेना जरूरी होता है.'

Advertisement
Advertisement