scorecardresearch
 

जिया की मौत का राज खोलेगा 6 पन्नों का नोट!

जिया खान के परिवार वालों को 6 पेज का एक नोट मिला है, जिसमें जिया ने आत्महत्या करने से पहले सूरज पंचोली के साथ तनावपूर्ण प्रेम संबंधों के बारे में लिखा है.

Advertisement
X
जिया खान
जिया खान

जिया खान के परिवार वालों को 6 पेज का एक नोट मिला है, जिसमें जिया ने आत्महत्या करने से पहले सूरज पंचोली के साथ तनावपूर्ण प्रेम संबंधों के बारे में लिखा है.

Advertisement

खबरों के अनुसार नोट में लिखा गया है, ‘तुमने मुझे धोखा दिया है. मैं इस रिश्ते पर भरोसा करती थी. लेकिन तुमने इस रिश्ते की परवाह नहीं की. जब तुम यह नोट पढ़ रहे होगे, मैं शायद इस दुनिया में न रहूं.’

जुहू थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिया के परिवार वालों ने पुलिस कार्रवाई के संदेह से असली चिट्ठी अपने पास रखना पसंद किया लेकिन वे उसकी सत्यापित प्रति जांचकर्ताओं को देने पर सहमत हो गए.

अधिकारी ने बताया कि इस नोट का मतलब है कि जिया का कलाकार दंपत्ति आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली से तनावपूर्ण संबंध था. अधिकारी ने कहा, ‘हम कानूनी विशेषज्ञों से राय लेंगे और अगर जरूरत महसूस हुई तो उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, हम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहते.’

Advertisement

अधिकारी ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि नोट में सूरज का नाम है या नहीं. पुलिस यह पता करने के लिए हस्तलिपि विशेषज्ञों की मदद भी लेगी कि क्या यह पत्र जिया ने खुद ही लिखा है. हालांकि परिवार ने दावा किया कि यह उसकी ही हस्तलिपि है.

जिया का शव सोमवार को रात ग्यारह बजे जुहू में सागर संगीत निवास में लटका हुआ मिला था. वह वहां अपनी मां और बहन के साथ रहती थीं. जब उन्होंने फांसी लगाई तब उसकी मां और बहन कहीं गयी हुई थीं.

Advertisement
Advertisement