मुम्बई की एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मौत के मामले में गिरफ्तार सूरज पंचोली को 27 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस ने कोर्ट में बताया कि आदित्य पंचोली के बेटे और जिया खान के ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली ने अपने मोबाइल से जिया के कुछ मेसेज डिलीट किए हैं. पुलिस ने सूरज पंचोली की कुछ दिन और हिरासत की मांग की थी. दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने सूरज को 27 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अदालत के फैसले के बाद सूरज के वकील ने कहा कि वह सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल करेंगे.
जिया खान की मां राबिया खान ने अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार सूरज पंचोली को ठहराया है. उन्होंने जिया का छह पन्नों का सुसाइड नोट पुलिस को सौंपा था, जिससे सूरज पंचोली के साथ जिया के रिश्ते के बारे में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे. राबिया खान का आरोप है कि सूरज पंचोली की बेवफाई के कारण जिया ने खुदकुशी की है. इस सुसाइड लेटर के सामने आने के बाद ही सूरज पंचोली की गिरफ्तारी हुई थी.
25 साल की अभिनेत्री ने तीन जून की रात बांद्रा के सागर संगीत अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिया घर में अपनी मां और बहन के साथ रहती थी लेकिन उस वक्त घर में कोई नहीं था.