scorecardresearch
 

फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा, मौत के वक्‍त नशे में थी जिया खान

जिया खान की किसी फिल्म की कहानी में इतने मोड़ शायद ही होंगे जितने इस फिल्‍मी अदाकारा के ख़ुदकुशी मामले में आए दिन सामने आ रहे हैं. ताजा खुलासा फॉरेंसिक रिपोर्ट में सामने आया है.

Advertisement
X
जिया खान
जिया खान

जिया खान की किसी फिल्म की कहानी में इतने मोड़ शायद ही होंगे जितने इस फिल्‍मी अदाकारा के खुदकुशी मामले में आए दिन सामने आ रहे हैं. ताजा खुलासा फॉरेंसिक रिपोर्ट में सामने आया है.

Advertisement

कलीना फॉरेंसिक लैब ने जिया खान की जो विसेरा रिपोर्ट जुहू पुलिस को सौपी है, उसमे कई अहम खुलासे हुए हैं. सबसे बड़ा खुलासा ये की मौत के वक्त जिया नशे में थी. विसेरा रिपोर्ट में कहा गया है की जिया के शरीर में अल्कोहल के अंश पाए गए है.

कानूनी जानकारों की माने तो फॉरेंसिक रिपोर्ट का ये खुलासा सूरज पंचोली के लिए राहत की बात हो सकती है. इस रिपोर्ट का हवाला देकर सूरज के वकील अदालत में अब ये साबित करने की कोशिश कर सकते है की आत्महत्या के वक्त जिया अपने होशो हवास में नहीं थी.

गौरतलब है की जिया खान ने तीन जून की रात को अपने जुहू के घर में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी. बाद में जिया के परिवार ने 6 पन्नों का सुसाइड नोट पुलिस को सौपते हुए जिया की मौत के लिए सूरज पंचोली को जिम्मेदार बताया था.

Advertisement

पुलिस ने परिवार के इस दावे के बाद सूरज के खिलाफ जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था. तकरीबन 22 दिन जेल के सलाखों के पीछे रहने के बाद सूरज पंचोली 3 जुलाई को जेल से रिहा हुआ था.

Advertisement
Advertisement