अभिनेत्री जिया खान की हत्या के मामले की जांच दोबारा शुरू होगी. बॉम्बे हाई कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि पूरे मामले की तफ्तीश से जांच हो.
वहीं, जिया खान की मां का दावा है कि जिया ने खुदकुशी नहीं की है, बल्कि किसी करीबी ने उसकी हत्या की है. पुलिस ने शनिवार को उनकी मां राबिया खान का बयान दर्ज किया. राबिया ने दावा किया कि उनकी बेटी ने फांसी नहीं लगाई बल्कि उसके काफी करीबी व्यक्ति ने उसकी हत्या की. उनका इशारा संभवत: सूरज पंचोली की तरफ था.
राबिया ने बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर आरोप लगाए थे कि जिया की हत्या की गई थी न कि उसने खुदकुशी की. इस पर न्यायालय ने पुलिस को मामले में और जांच करने का आदेश दिया था. न्यायमूर्ति एससी धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति गौतम पटेल की पीठ ने राबिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए जुहू पुलिस से कहा कि राबिया खान का बयान 26 अक्तूबर को थाने में दर्ज किया जाए.
जुहू थाने के एक अधिकारी ने कहा, 'आदेश के मुताबिक राबिया सुबह करीब 11 बजे थाने पहुंची और कई बार उनके बयान दर्ज हुए. भावुक राबिया ने दावा किया कि उनकी बेटी ने खुदकुशी नहीं की बल्कि उसके काफी करीबी व्यक्ति ने उसकी हत्या की. उनके वकील भी मौजूद थे. अधिकारी ने कहा कि यह अभिनेता आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज की तरफ इशारा करते हैं.
अधिकारी ने कहा, 'उन्होंने (राबिया) उन्हीं बातों को विस्तार से बताया जो उनके वकील बंबई उच्च न्यायालय के संज्ञान में ला चुके हैं.' जिया के सुसाइड नोट के आधार पर सूरज को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 10 जून को गिरफ्तार किया गया था. सुसाइड नोट में जिया ने दिल टूटने की बात कही थी. उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद सूरज को 2 जुलाई को जेल से रिहा किया गया.