अभिनेत्री जिया खान की मौत के मामले की जांच में मदद देने को लेकर सहमति जताने के एक सप्ताह बाद अमेरिकी अधिकारियों ने उसकी मां रबिया खान को भरोसा दिलाया है कि वे अपनी मदद की पेशकश करते हुए भारतीय अधिकारियों को एक स्मरणपत्र भेजेंगे. यह जानकारी रबिया के वकील दिनेश तिवारी ने दी.
रबिया ने पिछले बुधवार को कहा था कि वह बम्बई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के साथ ही मुम्बई पुलिस द्वारा अभिनेता सूरज पंचोली पर ब्रिटिश-अमेरिकी अभिनेत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाये जाने के बाद इस मामले की संभावित हत्या के कोण से सीबीआई या एक विशेष जांच दल द्वारा जांच कराये जाने की मांग करेंगी.
ब्रिटिश पासपोर्टधारी रबिया ने इसके साथ ही भारत में अमेरिकी राजदूत नैंसी पॉवेल को पत्र लिखकर अपनी पुत्री के मौत की पुन: जांच में एफबीआई की सहायता मांगी है, क्योंकि उसकी पुत्री एक अमेरिकी नागरिक भी थी.
अमेरिकी दूतावास से मिले पत्र के अनुसार, एफबीआई इस मामले की जांच में एक सलाहकार की भूमिका निभाने को तैयार हैं, वह भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सहमति के बिना ऐसा एकतरफा कार्य नहीं कर सकती.
इसके बाद अमेरिकन सिटीजंस सर्विसेज यूनिट प्रमुख रोजमैरी मैक्रेकी की ओर से कहा गया है कि अमेरिकी दूतावास में विधि अताशे ने 21 जनवरी को ही सीबीआई को एक अनुरोध पत्र भेजा था तथा जांच में अमेरिकी एजेंसी के साथ साझेदारी करने की पेशकश पर उसके जवाब का इंतजार है.
रबिया के वकील दिनेश तिवारी ने कहा, ‘हमने अमेरिकन सिटीजंस सर्विसेज यूनिट प्रमुख रोजमैरी मैक्रेकी से मुलाकात की और हमें बताया गया कि वाणिज्य दूतावास भारतीय अधिकारियों को एफबीआई से सभी संभव तरीके, विशेष रूप से फोरेंसिक में मदद के बारे में स्मरणपत्र भेजेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘यद्यपि उस बैठक में एफबीआई से कोई भी मौजूद नहीं था.’ उन्होंने बताया कि रबिया ने मामले से संबंधित कई दस्तावेज मैक्रे को सौंपे.
रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘निशब्द’ में अमिताभ बच्चन के साथ भूमिका निभाकर हिंदी सिनेमा में कैरियर की शुरूआत करने वाली जिया (25) गत वर्ष तीन जून को मुम्बई के जूहू स्थित अपने घर में पंखे से लटकी पायी गई थी. अभिनेता आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली के साथ उसके संबंध कुछ ठीक नहीं चल रहे थे.
रबिया को संदेह है कि उसकी पुत्री की हत्या की गई है और वह इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं. यद्यपि मुम्बई पुलिस ने इस महीने के शुरू में एक आरोपपत्र दायर किया था जिसमें उसने सूरज पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था, लेकिन कहा था कि उसे हत्या साबित करने वाला कोई सबूत नहीं मिला.