scorecardresearch
 

ट्विटर पर IS समर्थक का दावा, 'इस्लामिक स्टेट के लिए तीसरे भारतीय ने दी जान'

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के लिए लड़ते हुए सीरिया में एक और भारतीय के मारे जाने की खबर है. सोशल मीडिया समर्थक एक ट्विटर हैंडल से यह दावा किया गया है.

Advertisement
X
ISIS
ISIS

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के लिए लड़ते हुए सीरिया में एक और भारतीय के मारे जाने की खबर है. आईएस समर्थक एक ट्विटर हैंडल से यह दावा किया गया है.

Advertisement

ट्विटर हैंडल @mukminSharia के मुताबिक मंगलवार को रक्का में लड़ाई के दौरान मारे गए भारतीय की पहचान अब्दुल रहमान के रूप में हुई है. एक और हैंडल @magnetgas16 ने दावा किया कि वह इस्लामिक स्टेट के लिए जान देने वाला तीसरा भारतीय था.

अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों को लगता है कि यह ट्विटर हैंडल ठाणे से चलाया जा रहा है और इसके पीछे उन चार लड़कों में से कोई है, पिछले साल इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए इराक गए थे. गौरतलब है कि इनमें से एक अरीब मजीद बीते नवंबर को लौट आया था. इस्लामिक स्टेट समर्थकों ने रहमान की कथित तस्वीर भी पोस्ट की है.

'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक बुधवार दोपहर 12:04 बजे @mukminSharia हैंडल से अब्दुल रहमान की कथित तस्वीर भी पोस्ट की गई. ऐसा ही संदेश और तस्वीर @dijlahSharia से भी पोस्ट किया गया. इन ट्वीट्स को आईएस समर्थक हैंडल से रिट्वीट किया गया.

Advertisement
Advertisement