बेंगलुरु के एक महिला कॉलेज की 20 साल की छात्रा के साथ बड़ी ही अजीब घटना हुई. रिश्ता टूट जाने से नाराज पूर्व प्रेमी ने लड़की की फोटो पॉर्न साइट्स पर डाल दी. लड़की को अपने पूर्व प्रेमी की इस करतूत का पता तब चला जब उसे अजीबो गरीब फोन कॉल आने लगे.
हुआ यूं कि लड़की के पास बेकार के फोन कॉल्स आने लगे. शुरू में उसे लगा
कि शायद कोई दोस्त मजाक कर रहा है. लेकिन लड़की के पैरों तले जमीन तब खिसक गई जब उसे व्हाट्सप पर किसी अंजान शख्स ने उसकी ही एक न्यूड
फोटो भेजी. लड़की सारा माजरा समझ चुकी थी.
इसके बाद लड़की के घरवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. तफ्तीश के बाद पता चला कि ये करतूत लड़की के पूर्व प्रेमी की है. वो छिपकर लड़की के निजी पलों की तस्वीरें उतार लेता था. उसने कपड़े बदलते वक्त लड़की का वीडियो भी बनाया था.
पुलिस ने बताया कि लड़की की मुलाकात इस लड़के से 2 साल पहले फेसबुक पर हुई थी. जल्दी ही दोनों करीब आ गए. लेकिन लड़की के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. लड़का दूसरी बिरादरी का था जबकि घरवाले लड़की की शादी
अपनी ही बिरादरी में करवाना चाहते थे. अपने घरवालों के नहीं मानने के बाद लड़की ने लड़के से रिश्ता तोड़ दिया. रिश्ता नहीं मजूर होने से आहत लड़के ने लड़की के घरवालों को धमकी भी दी थी कि जल्दी ही वो लड़की को बदनाम कर देगा. पर उन्होंने इस धमकी को गंभीरता से नहीं लिया.