केरल के बहुचर्चित जिशा मर्डर केस में आरोपी अमीरुल इस्लाम को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. जिशा का रेप करने के बाद हत्या करने वाला यह दरिंदा जानवरों के साथ भी कुकर्म करता है. यही नहीं, पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह कातिल न सिर्फ बेजुबानों के साथ सेक्स करता था, बल्कि वहशीपन की हद को पार करते हुए अपनी हैवानियत मिटाने के बाद उनकी हत्या भी कर देता था.
पुलिस को अमीरुल के इस वहशीपन का पता तब चला, जब जांच के दौरान आरोपी के घर से एक वीडियो बरामद हुआ. इसमें आरोपी एक बकरे के साथ कुकर्म कर रहा है. एक अन्य मजदूर ने इसे रिकॉर्ड किया था. पुलिस ने बताया कि अमीरुल के मोबाइल में कई पॉर्न क्लिप्स भी मिले हैं.
दोस्तों के साथ बारी-बारी देता था वहशीपन को अंजाम
पुलिस का मानना है कि जिस तरह आरोपी के बकरे के साथ कुकर्म को उसके किसी साथी ने रिकॉर्ड किया, जाहिर होता है कि उसके दोस्त भी इस तरह के काम में रुचि रखते हैं. इसी साल शुरुआती जांच के दौरान मिले उस वीडियो को देखकर पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि अमीरुल इस्लाम और उसके दोस्त जानवरों के साथ बारी-बारी कुकर्म करते थे.
दूसरी ओर, जब से आरोपी को लेकर यह खुलासा किया गया है, इलाके लोग सतर्क हो गए हैं. जबकि पशुपालन करने वाले कई लोगों ने डॉक्टर को बुलाकर अपने पशुओं की जांच भी करवाई है. पुलिस ने सरकारी वेटनरी अस्पताल में उस बकरे की भी चिकित्सीय जांच करवाई, जिसके साथ आरोपी ने कुकर्म किया था.