जेडीयू से निकाले जा चुके नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने ‘हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा’ (HAM) नाम की एक नई पार्टी गठित करने का ऐलान किया है. मांझी ने यह भी कहा कि बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी अकेले सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
पूर्व सीएम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह नई पार्टी के ‘दुश्मन नंबर वन’ हैं.
जीतनराम मांझी ने पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में नई पार्टी बनाने का ऐलान किया. उन्होंने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी को HAM का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया.
फिलहाल तकनीकी कारणों से न तो मांझी और न ही जेडीयू के 17 बागी विधायकों का नाम नई पार्टी की लिस्ट में दिखाई दिया. शकुनी चौधरी और जेडीयू के दो बागी विधायकों- नीतीश मिश्रा व अनिल कुमार के साथ संवाददाता सम्मेलन कर रहे मांझी ने कहा, ‘एक नए झंडे के साथ नई पार्टी HAM के रजिस्ट्रेशन के लिए हम जल्द ही चुनाव आयोग जाएंगे.’
मांझी के साथ आए लोगों ने कहा, ‘एक बार नई पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद हम इसका हिस्सा बन जाएंगे.’
जेडीयू से निकाले जाने और मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद मांझी और उनके समर्थक विधायकों ने ‘हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा’ नाम का एक गैर-राजनीतिक संगठन बनाया था, जिसे शुक्रवार को राजनीतिक पार्टी का रूप दे दिया गया.
मांझी और उनके समर्थक विधायकों ने पहले दावा किया था कि जनता परिवार की पार्टियों का जब विलय पूरा हो जाएगा और जेडीयू अपना चुनाव चिह्न ‘तीर’ छोड़ देगी, तो वे ‘तीर’ का निशान देने का दावा करेंगे. मांझी ने कहा कि नई पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
पार्टी की बिहार इकाई में 108 नेताओं के नाम हैं. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व-सांसद ब्रह्मदेव आनंद पासवान और पूर्व राज्य मंत्री व विधायक गणेश यादव, राम कुमार यादव, ओम प्रकाश पासवान, केडी यादव और रामचंद्र प्रसाद सिंह जैसे नेताओं के नाम हैं.
इनपुट: भाषा