बिहार में मैट्रिक परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल के बाद शिक्षा मंत्री पीके शाही को हटाने का दबाव बढ़ता जा रहा है. एक तरफ विपक्ष, तो दूसरी ओर नीतीश के अपनों ने भी शिक्षा मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने पीके शाही को 'नपुंसक' करार दिया है.
पीके शाही पर जुबानी हमला बोलने वालों में मांझी अकेले नहीं हैं. आरजेडी सांसद पप्पू यादव ने शाही को हटाने या विभाग बदलने की मांग कर दी है. शाही के कदाचार रोकने में लाचारी जताने वाले बयान की वजह से पार्टी के भीतर भी उनके खिलाफ रोष उभरा है.
एक तरफ नीतीश कुमार के नकल रोकने के सख्त आदेश के बावजूद व्यापक पैमाने पर नकल जारी है, वहीं इस मामले में नीतीश का दर्द भी छलक आया. नीतीश ने कारोबारियों के सम्मेलन में कहा कि इस नकल से बिहार की काफी जगहंसाई हो रही है.