अफजल गुरु की फांसी पर जम्मू-कश्मीर की सियासत में रार मची हुई है. गुरुवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा में इसी मुद्दे को लेकर ज़बरदस्त बवाल हुआ. पीडीपी, सीपीएम और एक निर्दलीय विधायक ने ज़ोरदार हंगामा किया.
पीडीपी और सीपीएम ने अफज़ल के मुद्दे पर बहस कराने के लिए काम रोको प्रस्ताव दिया था. विधानसभा अध्यक्ष मुबारक गुल ने कहा कि इस पर फैसला लेने के लिए मुझे कुछ वक्त चाहिए. इस पर पीडीपी ने हंगामा शुरू कर दिया. विधानसभा की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी.
उमर पर भड़की महबूबा मुफ्ती
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अफजल को फांसी से ना बचाने के लिए उमर अब्दुल्ला को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि अगर पंजाब और तमिलनाडु अपने लोगों को फांसी से बचा सकते हैं तो जम्मू-कश्मीर क्यों नहीं.