scorecardresearch
 

मोदी और बीजेपी ढोंगी, गुजरात दंगों को याद करे, किश्तवाड़ हिंसा पर सवाल उठाने से पहलेः उमर

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में दो संप्रदायों के बीच जारी हिंसा के बीच बीजेपी के आरोपों से बिफरे राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि क्या गुजरात दंगों के बाद वहां के गृह मंत्री ने इस्तीफे का प्रस्ताव दिया था. इसके बाद उमर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर बरसे. अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी वाले और नरेंद्र मोदी ढोंगी हैं. वह पीएम बनने का ख्वाब पाले हैं, मगर जब उनके राज्य में दंगे हुए तो सेना बुलाने के लिए कई दिनों तक इंतजार किया गया और माफी, वह तो आज तक नहीं मांगी गई.

Advertisement
X
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में दो संप्रदायों के बीच जारी हिंसा के बीच बीजेपी के आरोपों से बिफरे राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि क्या गुजरात दंगों के बाद वहां के गृह मंत्री ने इस्तीफे का प्रस्ताव दिया था. इसके बाद उमर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर बरसे.. अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी वाले और नरेंद्र मोदी ढोंगी हैं. वह पीएम बनने का ख्वाब पाले हैं, मगर जब उनके राज्य में दंगे हुए तो सेना बुलाने के लिए कई दिनों तक इंतजार किया गया और माफी, वह तो आज तक नहीं मांगी गई.

Advertisement

जम्मू कश्मीर के गृह मंत्री का इस्तीफा

उससे पहले उमर अब्दुल्ला ने बताया कि राज्य के गृह राज्य मंत्री सज्जाद किचलू ने न्यायिक जांच को देखते हुए अपना इस्तीफा मुझे भेजा है. उन्होंने कहा कि किचलू ने जांच पूरी होने तक के लिए पदमुक्त किए जाने का आग्रह किया, जिसे मैंने माननीय राज्यपाल को अपनी संस्तुति के साथ भेज दिया.

जेटली को भी लिया निशाने पर

अब्दुल्ला ने पिछले दिनों राज्य के दौरे पर पहुंचे और एयरपोर्ट पर ही रोक दिए गए बीजेपी नेता और राज्य सभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली से ट्वीट के जरिए सवाल पूछा है कि क्या गुजरात दंगों के दौरान वहां के गृह मंत्री ने इस्तीफा दिया था. अब्दुल्लाह ने लिखा कि क्या जेटली संसद को यह बताएंगे कि गुजरात के दंगों के दौरान वहां के मंत्रियों ने इस्तीफे की बात भी कही हो, इसे देना तो दूर की बात.

Advertisement

हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे इंक्वायरी

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने बताया कि किश्तवाड़ में हुई हिंसा और उसके बाद की गतिविधियों की एक तय समय अवधि में जांच के लिए राज्य सरकार ने न्यायिक जांच का आदेश देने का फैसला लिया है. उमर के मुताबिक इस जांच को हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज हेड करेंगे और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हें जनता के साथ साझा किया जाएगा.उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई. इसमें एक हिंदू है और दो मुस्लिम. मैंने न्यायिक जांच का आदेश दिया. मंत्री ने इस्तीफा दिया. मगर क्या बीजेपी 2002 के दंगों पर अपनी प्रतिक्रिया याद करेगी.

Advertisement
Advertisement