विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महासचिव प्रवीण तोगड़िया ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव के शांतिपूर्ण माहौल का श्रेय पाकिस्तान, आतंकवादियों और अलगाववादियों को देने के राज्य के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के बयान की निंदा की. उन्होंने सोमवार को गुजरात के पालनपुर में कहा, ‘हम जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के बयान की निंदा करते हैं.'
उन्होंने कहा, 'वीएचपी ने राज्य के विधानसभा चुनावों के संदर्भ में पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों का पक्ष लेने के लिए मुफ्ती मोहम्मद सईद से सार्वजनिक तौर पर माफी की मांग की है.' तोगड़िया ने संसद पर हमले के दोषी और 2013 में फांसी पर लटकाए गए अफजल गुरू के अवशेष वापस करने की कुछ पीडीपी विधायकों की मांग की भी आलोचना की.
उन्होंने कहा, 'पीडीपी ने यह मांग उठाकर साफ शब्दों में दिखा दिया है कि वे भारतीय संसद पर हमला करने वाले आतंकवादियों के साथ खड़े हैं.'
- इनपुट भाषा