जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने सिविल एविएशन मंत्री अशोक गणपति राजू से मिलकर एयर इंडिया के खिलाफ शिकायत की है.
J&K Deputy CM Nirmal Singh files a complaint with Minister for Civil Aviation, Ashok Gajapathi Raju against Air India pic.twitter.com/ZswuUuAD8j
— ANI (@ANI_news) July 2, 2015
गौरतलब है कि डिप्टी सीएम ने गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट से तीन यात्रियों को उतारने के मामले पर हुए विवाद के बाद कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, 'मेरे पास कन्फर्म टिकट था. यह कोई बस नहीं है, जो उन्होंने दररवाजा बंद कर दिया. मामले की जांच होनी चाहिए कि उन्होंने समय क्यों बदला. हम दिल्ली से समय से 20 मिनट पहले पहुंच गए थे.'
उन्होंने कहा कि यह गलत बयान है कि फ्लाइट देर से पहुंची. गलत जानकारी दी जा रही है. सिंह ने कहा कि गृह राज्य मंत्री के पास जेड प्लस सिक्योरिटी है. लिहाजा यात्रियों को नियम के तहत उतारा गया. एयर इंडिया ने ऐसा किया और कहा कि यह नियमों के तहत हुआ.