scorecardresearch
 

किश्तवाड़ हिंसा पर मायावती ने कहा, बर्खास्त हो उमर अब्दुल्ला की सरकार

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने किश्तवाड़ हिंसा के लिए जम्मू-कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्‍होंने राज्य सरकार को बर्खास्त करते हुए मांग की है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने किश्तवाड़ हिंसा के लिए जम्मू-कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्‍होंने राज्य सरकार को बर्खास्त करने तथा राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की है.

Advertisement

मायावती ने कहा, 'कश्मीर घाटी में ईद के दिन हिंसा होना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इस हिंसा के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. सरकार के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण कई इलाकों में आज तनावपूर्ण माहौल है. राज्य सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए.'

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा, 'जब किश्तवाड़ में हिंसा भड़की तो उस वक्त गृह राज्य मंत्री सज्जाद अहमद किचलू उसी इलाके में मौजूद थे. इस हिंसा में हमारी पार्टी के कार्यकर्ता के रिश्तेदार की मौत हो गई है. इस घटना के लिए गृह राज्य मंत्री पूरी तरह से जिम्मेदार हैं.'

जम्मू-कश्मीर सरकार पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा, 'राज्य के सात जिलों में कर्फ्यू लगा है. मौजूदा स्थिति बेहद ही खराब है. हमारी पार्टी इसकी निंदा करती है. केंद्र सरकार को निर्धारित समयसीमा में इस मामले की जांच करानी चाहिए.कुछ असामाजिक तत्व नहीं चाहते हैं कि घाटी में शांति बनी रहे.'

Advertisement

इस बीच, सज्जाद अहमद किचलू ने खुद को निर्दोष बताते हुए जम्मू-कश्मीर के गृह राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
Advertisement