कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह एक मुठभेड़ में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के एक कमांडर को ढेर कर दिया. मारे गए जैश के कमांडर का नाम कासिर यासिर है.
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, 'पुलिस ने सेना की मदद से जैश ए मोहम्मद के शीर्ष कमांडर कारी यासिर को आज सुबह कुपवाड़ा के लोलाब क्षेत्र के गांव गारेवाड में मार गिराया.' उन्होंने कहा कि घटना के ब्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है.