scorecardresearch
 

LoC में घुसपैठ की कोशिश, जैश का कमांडर ढेर

कुपवाड़ा से सटे LoC पर एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश की गई लेकिन सेना और पुलिस की संयुक्‍त कार्रवाई ने इसे नाकाम कर दिया. इस कार्रवाई में जैश का एक कमांडर ढेर हो गया. मारे गए जैश के कमांडर का नाम कासिर यासिर है.

Advertisement
X

कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह एक मुठभेड़ में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के एक कमांडर को ढेर कर दिया. मारे गए जैश के कमांडर का नाम कासिर यासिर है. 

Advertisement

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, 'पुलिस ने सेना की मदद से जैश ए मोहम्मद के शीर्ष कमांडर कारी यासिर को आज सुबह कुपवाड़ा के लोलाब क्षेत्र के गांव गारेवाड में मार गिराया.' उन्होंने कहा कि घटना के ब्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है.

Advertisement
Advertisement