जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के सूचना प्रणाली केंद्र में छात्रों के एक समूह ने हमला बोल दिया, जिसके कारण रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी प्रभावित हुई. JNU प्रशासन ने कहा कि शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे, छात्रों का एक समूह जो अपना चेहरा ढके हुए थे वो सूचना प्रणाली के केंद्र में जबरन घुसे. वे बिजली की सप्लाई को भी बंद कर दिए. सभी तकनीकी कर्मचारियों को जबरन बाहर निकाल दिए और सर्वर को बंद कर दिया.
Jawaharlal Nehru University Administration: At around 1 pm today, a group of students using masks on their faces forcibly entered the office of the Center for Information System, switched off the power supply, forcibly evicted all technical staff, & made servers dysfunctional. pic.twitter.com/mTKAyIlJjF
— ANI (@ANI) January 3, 2020
प्रशासन ने बताया कि इसके कारण रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी प्रभावित हुई. विश्वविद्यालय उन आंदोलनकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा, जिन्होंने हजारों छात्रों को भारी कष्ट पहुंचाया है.
रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार ने कहा कि रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरे दिन के लिए बाधित रही. जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) की अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा कि हमें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है. हमने सेंटर फॉर इन्फॉर्मेशन सिस्टम का घेराव नहीं बुलाया था. हमें प्रशासन द्वारा बताई गई घटना में किसी भी छात्र के शामिल होने की जानकारी नहीं है.