जेएनयू में अपनी दोस्त की हैवानियत की शिकार हुई लड़की की हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों के मुताबिक पहली सर्जरी के बाद भी लड़की की हालत में सुधार नहीं हुआ, इसलिए दोबारा सर्जरी की गई है.
बताया गया है कि खून का थक्का जमने के बाद पीड़ित लड़की की न्यूरो सर्जरी की गई है. फिलहाल लड़की को वेंटिलेटर पर रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक सुबह 11 बजे लड़की का मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा सकता है.
हमलावर छात्र की पहचान आकाश के तौर पर हुई. उसने घटना के कुछ ही देर बाद एम्स के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
आकाश का घर बिहार के गया जिले में मानपुर के मदारपुर गांव में है. उसके पिता इस घटना से स्तब्ध हैं और उन्होंने बताया कि आकाश सिंह पढ़ने में बहुत होशियार था. नवोदय विद्यालय में पढ़ाई करने वाले आकाश का जेएनयू में मेरिट के आधार पर चयन हुआ था. आकाश के पिता शिववचन सिंह पेशे से किसान हैं और इनका परिवार गरीब है.
आकाश के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने कभी किसी लड़की के विषय में नहीं बताया था. आकाश घटना के 15 दिन पहले ही घर से वापस दिल्ली आया था.