जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में सोमवार शाम छात्रों की भीड़ ने वाइस चांसलर जगदीश कुमार के आवास का घेराव किया. जगदीश कुमार ने आरोप लगाया है कि उनके घर में तोड़फोड़ की गई और पत्नी को बंधक बना लिया.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सोमवार शाम जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के वीसी के घर तक मार्च निकालने का आह्वान किया गया था. छात्र उसके घर पहुंचे और घुसने की कोशिश की. उन्हें सुरक्षा कर्मचारियों ने रोक दिया. अब तक अधिकांश छात्र अपने छात्रावास में वापस चले गए हैं. हालात काबू में हैं.
Delhi Police: There was a call for march till the JNU VC's house today. Students reached his house and tried to enter. They were stopped by the security staff. So far most of the students have gone back to their hostel. Few of them are still there. Situation is under control.
— ANI (@ANI) March 25, 2019
जेएनयू के कुलपति ने ट्वीट कर जानकरी दी कि आज शाम छात्रों ने जबरन मेरे जेएनयू आवास में तोड़फोड़ की और अपनी पत्नी को कई घंटों तक घर के अंदर कैद रखा, जबकि मैं एक बैठक में था. क्या यह विरोध का तरीका है? घर में अकेली महिला काे डराना?
This evening few hundred students forcibly broke into my JNU residence and confined my wife inside home for several hours while I was away in a meeting. Is it the way to protest? Terrorosing a lonely lady at home?
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) March 25, 2019
M Jagadesh Kumar, JNU Vice Chancellor: My wife was alone at that time. You can imagine the situation of a lonely lady at home being surrounded by 400-500 sloganeering students. She was confined at home for nearly 3 hours or so. pic.twitter.com/or7VX0UTNW
— ANI (@ANI) March 25, 2019
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में सोमवार शाम लेफ्ट विंग के छात्रों के कथित हंगामे के बाद अब जेएनयू छात्र संघ ने अपना स्पष्टीकरण दिया है. साथ ही जेएनयू प्रशासन के व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
छात्र संघ ने कहा है कि मार्च को हिंसक बता छात्रों को बदनाम किया जा रहा है. छात्र केवल मिलकर वाइस चांसलर से कुछ सवाल पूछना चाहते थे लेकिन गार्डों ने उनके साथ मारपीट की. छात्र पिछले 7 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं. जब इस बाबत छात्र वीसी से मिलने उनसे मिलने पहुंचे तो वहां नहीं मिले.
छात्र संघ का यह भी कहना है कि जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष एन साई बालाजी घटनास्थल पर ही बेहोश हो गए जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी भी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. 11 छात्र पिछले 7 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं और उनकी तबियत लगातार खराब हो रही है. पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गीता कुमारी को ह्रदय गति और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत बढ़ गई है. पू्र्व संयुक्त सचिव सुभांशु को पीलिया हो गया है वहीं कई अन्य छात्र भी बीमार पड़ गए हैं. छात्र संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपील की है कि वाइस चांसलर छात्रों से मुलाकात करें और संस्थान की छवि धूमिल होने से बचाएं.