जेएनयू प्रशासन और छात्रों के बीच चल रही खींचतान के बीच मंगलवार को प्रशासन ने पहली बार छात्रों से बातचीत की. छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार और महासचिव रामा नागा समेत उनके कुछ और साथियों ने जेएनयू प्रॉक्टर से मुलाकात की. वहीं दूसरी तरफ जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन ने भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों के समर्थन में मंगलवार को एक दिन की भूख हड़ताल की.
छात्रों ने कार्रवाई वापस लेने की मांग की
छात्र इस बात से नाराज हैं कि 9 फरवरी के विवाद के बाद छात्रों के खिलाफ जो कार्रवाई की गई, वो गलत है और उसे वापस लिया जाए. इस मसले पर मंगलवार को पहली बार जेएनयू प्रशासन ने कन्हैया कुमार और उसके साथियों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान कन्हैया ने उनके साथियों के खिलाफ की गई कार्रवाई वापस लेने की मांग की. हालांकि प्रशासन की तरफ से बीच का रास्ता निकलने जैसी बात ज़रूर कही गई लेकिन कन्हैया का कहना कि अब तक प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है.
छात्रों के समर्थन में टीचर्स की भूख हड़ताल
वहीं दूसरी तरफ प्रशासन और छात्रों की इस लड़ाई में मंगलवार को जेएनयू टीचर्स भी शामिल हो गए. जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को एक दिन की भूख हड़ताल कर छात्रों के आंदोलन में उनका साथ दिया. टीचर्स का कहना है कि जेएनयू में अनुशासनहीनता के लिए कभी ऐसी सजा नहीं दी गई और वो भूख हड़ताल पर बैठे दोनों पक्षों के छात्रों के साथ हैं. टीचर्स ने प्रशासन की कार्रवाई को जेएनयू की संस्कृति के खिलाफ बताते हुए उसे वापस लेने की अपील की.
तबीयत खराब के बावजूद नहीं छोड़ी भूख हड़ताल
पिछले सात दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे एबीवीपी छात्र नेता और जेएनयू छात्रसंघ के संयुक्त सचिव सौरभ शर्मा की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. सौरभ को एक बार फिर अस्पताल ले जाया गया. सौरभ का ब्लड प्रेशर और शुगर लगातार घट रहा है लेकिन डॉक्टरों की सलाह के बावजूद भी वो हड़ताल खत्म करने को राजी नहीं हैं.
सजा के खिलाफ जारी भूख हड़ताल
गौरतलब है कि इस साल 9 फरवरी को जेएनयू में देशविरोधी नारेबाजी का वीडियो सामने आया था. विवाद बढ़ने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हाई लेवल इन्क्वायरी कमिटी बनाई, जिसने 21 छात्रों को इस मामले में दोषी पाया. प्रशासन ने रिपोर्ट के आधार पर उमर खालिद, अनिर्बान को निष्कासित किया तो वहीं सौरभ शर्मा और कन्हैया कुमार समेत अन्य छात्रों को फाइन की सजा दी. प्रशासन की इसी कार्रवाई के खिलाफ सौरभ शर्मा के नेतृत्व में एबीवीपी के छात्रों की बेमियादी भूख हड़ताल मंगलवार को सातवें दिन भी जारी रही.