यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर मामले पर जेएनयू में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि उन्होंने शुक्रवार को ही एफआईआर दर्ज करा दी थी, लेकिन तीन दिन बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस ने वीकेंड का बहाना बनाकर तीन दिन गुजार दिए. आज सोमवार को भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि आरोपी प्रोफेसर को बचाने की कोशिश की जा रही है. जेएनयू के छात्र और शिक्षक चाहते हैं कि जौहरी के खिलाफ कार्रवाई हो. उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाए.
जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष मोहित पांडेय का कहना है कि पहले दिन जब हम शिकायत दर्ज कराने गए तो सिर्फ एक एफआईआर दर्ज की गई. आज भी जब हम लोग शिकायत करने गए तो पुलिस का कहना था कि सिर्फ एक बयान दर्ज होगा. आज प्रोफेसर को बुलाया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए. शिकायत करने वाली 8-9 लड़कियों को अलग-अलग तरीके से धमकी दी जा रही है. आरोपी प्रोफेसर काफी पावरफुल व्यक्ति है. उन्हें बचने का रास्ता दिया जा रहा है.
मोहित पांडेय ने कहा कि वीसी भी आरोपी प्रोफेसर को सस्पेंड नहीं कर रहे हैं. उनके सत्ता पक्ष से भी नजदीकी संबंध है. हमारी मांग है कि आरोपी प्रोफेसर को फौरन गिरफ्तार किया जाए.
#ArrestJohri arrests at Vasant Kunj Police Stration right now. pic.twitter.com/rd6aAX06tA
— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) March 19, 2018
जेएनयू के प्रोफेसर भी उतरे लड़ाई में
जेएनयू के प्रोफेसर भी आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. प्रोफेसरों ने आरोपी अतुल जौहरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न की सभी आठ शिकायतों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. प्रोफेसरों ने पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) मिलिंद डूंबेरे के कार्यालय में केस दर्ज करने की मांग की है. प्रोफेसरों का कहना है कि छात्राओं ने आठ शिकायतें दर्ज कराई थीं, लेकिन दिल्ली पुलिस ने केवल एक शिकायत पर केवल एक प्राथमिकी दर्ज की.
सोमवार शाम को जेएनयू के छात्रों ने यूनिवर्सिटी से मोर्चा निकाला और वसंतकुंज पहुंचे. इसके बाद छात्रों ने वसंतकुंज पुलिस थाने पर लगी बैरिकेडिंग गिरा दी और छात्रों को रोकने के लिए लगाई गईं रस्सियां भी खींच लीं.
इस मामले में अब तक पीड़ित कुछ लड़कियों के 164 के तहत बयान कोर्ट में दर्ज हुए हैं. सोमवार को इस मामले में दो लड़कियों के बयान दर्ज हुए. दोनों लड़कियों ने सिलसिलेवार तरीके से घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके साथ ही इन दोनों छात्राओं के बयान मजिस्ट्रेट के सामने भी दर्ज कराए गए. अब बाकी लड़कियों के बयान मंगलवार को दर्ज होंगे.
आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ जेएनयू परिसर में पिछले कुछ दिनों से छात्राएं प्रदर्शन भी कर रही हैं. प्रोफेसर अतुल जौहरी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में लाइफ साइंस पढ़ाते हैं. आरोप है कि प्रोफेसर अतुल क्लास के दौरान छात्राओं के साथ अश्लील बातें और छेड़खनी करते हैं. इसी के चलते उनके खिलाफ जेएनयू के कई छात्राएं पिछले 4 दिनों से कैंपस में प्रदर्शन कर रही थीं.