जेएनयू में देश विरोधी नारेबाजी का मुद्दा अभी गरम ही है कि मंगलवार को पश्चिम बंगाल के जादवपुर यूनिवर्सिटी में भी ऐसे ही स्लोगन सुनाई पड़े.
WATCH: Anti-national slogans raised at a protest march organized by students of Jadavpur University in Kolkata.https://t.co/2qdni8QiNN
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
मणिपुर की आजादी के नारे भी लगे
मंगलवार शाम को जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में जेएनयू के छात्रों के समर्थन में बुलाए गए प्रोटेस्ट मार्च में कुछ स्टूडेंट्स ने रैली निकालकर मणिपुर की आजादी के समर्थन, PM मोदी और आरएसएस के विरोध में नारे लगाए.
जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर से दक्षिणी कोलकाता तक निकाली गयी मशाल रैली में विश्वविद्यालय के सभी संकायों के छात्रों ने हिस्सा लिया और उसमें नारे लगाये गये ‘अफजल बोले आजादी’, ‘गिलानी बोले आजादी’. रैली के दौरान नारे लगाए गए, ‘फ्रीडम फ्राम आरएसएस, फ्रीडम फ्राम मोदी गवर्नमेंट’, ‘जब कश्मीर ने मांगी आजादी, मणिपुर भी बोली आजादी.’ संपर्क किए जाने पर एसएफआई की स्थानीय समिति के सचिव सामान्य राह ने कहा कि देशद्रोह के आरोप में कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए एक व्यापक आयोजन था.
Students of Jadavpur University hold protest march in Kolkata, anti-national slogans raised. pic.twitter.com/9ofe2RuXiO
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
इसी साल बंगाल में चुनाव होने है ऐसे में ये मामला और गरमा सकता है. जेएनयू में देशविरोधी नारों और उसके पीछे लेफ्ट के युवा कार्यकर्ताओं की संलिप्तता सामने आने के मामले पर देशभर में माहौल वैसे ही गर्माया हुआ है.
Students of Jadavpur University hold protest march in Kolkata, anti-national slogans raised. pic.twitter.com/FayybwX6cN
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
बीजेपी ने की निंदा
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जादवपुर यूनिवर्सिटी में लगे देशविरोधी नारेबाजी की निंदा की है. गिरिराज सिंह ने कहा कि लेफ्ट पार्टियों, कांग्रेस और ममत बनर्जी को इस बारे में जवाब देना चाहिए.
Congress, Mamata Banerjee & Left need to respond on this: Giriraj Singh (BJP) on Jadavpur University students' rally pic.twitter.com/TpcFeDVrnt
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
लेफ्ट का सरकार पर हमला
वहीं वामपंथी नेता मोहम्मद सलीम ने कहा कि सरकार को ये जानना होगा की आखिर ऐसे नारे क्यों लग रहे हैं. सलीम ने कहा कि पूरे देश में नागपुर वाले लोग बैठकर विश्वद्यालयों को सर्टिफिकेट दे रहे हैं कि कौन राष्ट्रवादी है और कौन राष्ट्रद्रोही है.
जेएनयू मुद्दे पर तनाव बरकरार
एक तरफ जहां एबीवीपी से जुड़े छात्र देशविरोधी नारा लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं JNUTA से जुड़े टीचर्स ने कहा, 'यूनिवर्सिटी अपनी पढ़ाई के लिए जानी जाती है. लेकिन ऐसी हरकत से इमेज खराब हुआ. हमने वीसी से मुलाकात उन्हें सपोर्ट दिया. एक-दो धड़ा ऐसा भी है जो देश के खिलाफ काम कर रहा है. जो एंटी-नेशनल काम कर रहा है उसे जरूर सजा दी जानी चाहिए.'