जेएनयू में कथित तौर पर देशविरोधी नारे लगाने के आरोप में फंसे छात्र उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य शुक्रवार को छह महीने की अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा हुए. जेल से निकलकर दोनों सीधे जेएनयू पहुंचे.
जेएनयू में उमर खालिद और अनिर्बान ने छात्रों की सभा को संबोधित किया. उमर खालिद ने कहा कि सरकार के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी.
Umar Khalid and Anirban Bhattacharya reach JNU after being released from jail #JNUrow pic.twitter.com/xfAg9VYQV0
— ANI (@ANI_news) March 18, 2016
दिल्ली से बाहर जाने पर रोक
पटियाला हाउस कोर्ट ने दोनों को 25-25 हजार के मुचलके पर जमानत दी है. मामले में सरेंडर और गिरफ्तारी के बाद दोनों तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में बंद थे. कोर्ट ने दोनों की जमानत देते हुए शर्तें भी लगाई हैं. दोनों कोर्ट की अनुमति के बिना दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते.
बता दें कि 9 फरवरी को आतंकी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के विरोध में जेएनयू में कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें देश विरोधी नारे भी लगाए गए थे. इस मामले में जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया को भी गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल कन्हैया भी अंतरिम जमानत पर बाहर है.